राष्ट्रीय

126 साल के बाबा शिवानंद की फिटनेस देख पीएम मोदी हुए हैरान

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा शिवानंद का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उनके अंदर योग का जुनून है,जिस वजह से 126 साल की अवस्था में भी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। पद्म पुरस्कार समारोह में उनके अभिवादन के तरीके को लेकर सभी ने देखा कि वह कितने विनम्र भी हैं।

नई दिल्ली: पद्म पुरस्कार (Padma Awards) वितरण समारोह के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी, जो अब तक चर्चा में हैं और एक 126 साल के एक योगी के प्रति लोगों को सिर श्रद्धा से झुक भी गया। पद्म पुरस्कार प्राप्त बाबा शिवानंद (Baba Sivanand) का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज रविवार को ‘मन की बात’ (Mann ki baat) कार्यक्रम में भी किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा शिवानंद का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उनके अंदर योग का जुनून है,जिस वजह से 126 साल की अवस्था में भी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। पद्म पुरस्कार समारोह में उनके अभिवादन के तरीके को लेकर सभी ने देखा कि वह कितने विनम्र भी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी 126 साल की अवस्था को इतनी फिटनेस को देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। मैं भी हैरान था। जब तक लोग पलक झपकते बाबा ने नंदी मुद्रा में झुककर अभिवादन करना शुरू कर दिया। मैं भी उनके सामने कई बार झुका और बाबा जी को प्रणाम किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा शिवानंद की फिटनेस की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। मैंने सोशल मीडिया पर बहुत सारे कमेंट देखे। लोग कह रहे थे कि बाबा शिवानंद तो अपने से चार गुना छोटे लोगों से भी ज्यादा फिट हैं।

बता दें कि बाबा शिवानंद की तस्वीर सामने आई थी जिसमें पद्म अलंकरण लेने से पहले वह प्रधानमंत्री मोदी के सामने झुकते हैं और फिर राष्ट्रपति के सामने झुककर अभिवादन करते हैं। पीएम मोदी भी उनको झुककर प्रणाम करते हैं और राष्ट्रपति उन्हें उठाते हैं।

शिवानंद वाराणसी के एक संत हैं। उनका जन्म 1896 में हुआ था और आज वह 126 साल के हैं। आज भी वह घंटों योग करते हैं। वह सुबह 3 बजे उठ जाते हैं और आज भी जमीन पर चटाई बिछाकर सोते हैं। सिर के नीचे वह लकड़ी की तकिया रखते हैं। वह सादा भोजन करते हैं और मसालों से परहेज करते हैं।