लखनऊ : धोखाधड़ी के एक मामले में मशहूर हरियाणवी डांसर (Haryanavi Dancer) की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम बुधवार को हरियाणा के लिए रवाना हो गई है।
दरअसल, लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सोमवार को वारंट जारी हुआ था। इसके मुताबिक, सपना को सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। इसपर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने का आदेश दिया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है।
बता दें कि नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था लेकिन अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी। उस समय सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके अनुसार सपना ने वर्ष 2018 में एक प्रोग्राम में परफॉर्म नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें आयोजकों ने अग्रिम में पैसे दिए थे। बाद में आयोजकों ने मामले को अदालत में घसीटा और अब डांसर सपना को जल्द ही लखनऊ की एसीजेएम अदालत में पेश किया जाएगा।