SIR Process: कई राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोसेस पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें बूथ-लेवल ऑफिसर वोटर्स को गिनती के फॉर्म बांट रहे हैं। वोटर्स को वोटर लिस्ट में अपने-अपने नाम वेरिफाई करने होते हैं, ताकि यह पक्का हो सके कि कोई भी वोटर छूट न जाए।
ECI के नियमों के मुताबिक, आप तभी वोट दे सकते हैं जब आपका नाम वोटर लिस्ट में हो।
यहां वोटर लिस्ट डाउनलोड करने और यह चेक करने के बारे में डिटेल्ड गाइड दी गई है कि आपका नाम उसमें है या नहीं।
Thousands of Illegals seen trying to Enter Nepal after SIR process implementation
Look at the amount of Illegals staying in West Bengal
And this is just the Starting pic.twitter.com/uwBXx7iu1R
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) November 21, 2025
वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए स्टेप्स से वोटर लिस्ट में अपना नाम डाउनलोड और चेक कर सकते हैं:
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
विंडो खुलने पर, आपको “PDF E-Roll” लिखा एक ऑप्शन दिखेगा। विंडो खुलने पर, आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा PDF E-Roll
विंडो खुलने पर, आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा PDF E-Roll
लिंक पर क्लिक करने के बाद, एक पेज खुलेगा जिसमें सभी राज्यों के इलेक्टोरल रोल का लिंक होगा। उस राज्य पर क्लिक करें जहाँ से आप वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं।
आप जिस राज्य में रहते हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको उस राज्य के अंदर आने वाले जिलों की लिस्ट दिखेगी। आप जिस जिले में रहते हैं, उस पर क्लिक करें।
जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद, आपको पेज पर चुनाव क्षेत्रों के नामों की लिस्ट दिखेगी। उस चुनाव क्षेत्र के नाम पर क्लिक करें जहाँ से आप वोट देने के लिए रजिस्टर्ड हैं।
इसके बाद, आपको उस चुनाव क्षेत्र से जुड़े पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट दिखेगी। अपने पोलिंग स्टेशन के आगे ‘फाइनल रोल’ ऑप्शन चुनें।
आपको वोटिंग लिस्ट देखनी चाहिए और वोटर ID डाउनलोड करनी चाहिए।
आप अपने EPIC कार्ड की डिटेल्स डालकर भी वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। सर्च के लिए आपको अपने EPIC नंबर की ज़रूरत होगी।
E-roll में अपना नाम कैसे सर्च करें? इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
‘ई-रोल में अपना नाम सर्च करें’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद, अपना EPIC नंबर, दूसरी डिटेल्स डालें और ‘सर्च’ बटन दबाएं।
EPIC नंबर – इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर – कार्ड के ऊपर प्रिंटेड नंबर होता है। अगर आप अपना वोटर ID कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो EPIC नंबर या ‘फॉर्म रेफरेंस नंबर’ की ज़रूरत होगी।
वोटर ID ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
ऑफिशियल वोटर सर्विसेज़ पोर्टल पर जाएं।
आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। फिर ‘रिक्वेस्ट OTP’ पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें और ‘वेरिफाई एंड लॉगिन’ पर क्लिक करें।
‘ई-EPIC डाउनलोड’ टैब पर जाएं।
इसके बाद, अपने सर्च ऑप्शन के तौर पर ‘EPIC नंबर’ या ‘फॉर्म रेफरेंस नंबर’ चुनें। (आपका EPIC नंबर आपका वोटर ID नंबर है। आपका फ़ॉर्म रेफरेंस नंबर फ़ॉर्म 6 जमा करने के बाद एकनॉलेजमेंट में लिखा होता है।)
EPIC नंबर या फ़ॉर्म रेफरेंस नंबर डालें, अपना राज्य चुनें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
आपकी वोटर ID डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी। ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
OTP डालें और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
अपना डिजिटल वोटर ID कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Download e-EPIC’ पर क्लिक करें।

