देश

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने किया हमला

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग स्थित बिजबेहरा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में आतंकियों द्वारा पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आतंकियों को काबू में करने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) स्थित बिजबेहरा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में मिलिटेंट द्वारा पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है। पिछले 8 घंटे में यह दूसरा मिलिटेंट अटैक है।

कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने ट्वीट किया, “अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस मिलिटेंट अटैक में, एक पुलिस कर्मी घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, खोज जारी है।

जानकारी के मुताबिक बिजबेहरा में मिलिटेंट की फायरिंग में बिजबेहरा थानाध्यक्ष घायल हुए हैं, जो कुरकादल, बिजबेहरा में ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें एसडीएच बिजबेहरा में शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की जा रही है। शुक्रवार तड़के बांदीपोरा की अजस तहसील के सदुनारा गांव में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले 10 महीने में बिहार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई है।