नई दिल्ली: आम आदमी सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार की तरफ से चलाये जाने वाले ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल ये अभियान रोक दिया गया है। ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। अभियान शुक्रवार से शुरू होने वाला था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, एलजी दिल्ली सरकार की इस शानदार कोशिश पर धरने पर बैठे हैं।
इंडियन पेट्रोलियम कंज्यूमर एसोसिएशन के एक सर्वे के मुताबिक हर व्यक्ति रेड लाइट होने पर भी वाहन को चालू रखने की वजह से करीब 25 से 30 मिनट के लिए बेकार में ईंधन जलाता है। बता दें कि इस साल भी ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान के ज़रिये करीब 2500 वालंटियर को ट्रेन किया जाना था और दिल्ली के 100 सबसे व्यस्त चौराहों पर तैनात किया जाना था।