राष्ट्रीय

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दिल्ली में 100 सहित 420 डॉक्टरों की मौत, IMA ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) ने देशभर को अपनी चपेट में ले रखा है। हालांकि कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है, लेकिन मौतों के बढ़ते आंकडों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय तो ये है कि कोरोना वायरस (Corona […]

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) ने देशभर को अपनी चपेट में ले रखा है। हालांकि कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है, लेकिन मौतों के बढ़ते आंकडों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय तो ये है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर में सैंकड़ों डाॅक्टर भी इसकी चपेट में आकर मौत का शिकार हुए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि दिल्ली में 100 सहित 420 डॉक्टरों ने महामारी की दूसरी लहर में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है, जिसने अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने डॉक्टरों के संघ के हवाले से कहा कि बिहार में कम से कम 96 और उत्तर प्रदेश में 41 डॉक्टरों की मौत हुई है। इस सप्ताह की शुरुआत में, शीर्ष चिकित्सा निकाय ने बताया कि कोरोनो वायरस के कारण 270 डॉक्टरों की मौत हो गई है। इनमें आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल भी शामिल थे, जिनकी सोमवार को जानलेवा वायरस के कारण मौत हो गई। वह 65 वर्ष के थे।

आईएमए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डॉ अग्रवाल, जिन्होंने दोनों टीके की खुराक ली थी, का सोमवार को रात 11.30 बजे कोविड के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।

आईएमए के कोविड-19 आंकडों के अनुसार, महामारी की पहली लहर में बीमारी के कारण 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने सप्ताह की शुरुआत में कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए और विशेष रूप से सबसे आगे रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बेहद घातक साबित हो रही है।’’

शुक्रवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जिन्होंने वायरस से अपनी जान गंवा दी थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान, पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर में हम एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं। संक्रमण की दर भी काफी ज्यादा है और मरीज लंबे समय से अस्पताल में हैं।’’

देशभर में कोरोना का कहर जारी
बता दें कि भारत में आज (शनिवार को) भी कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,57,299 ताजा कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए और इस घातक बीमारी से 4,194 मौतें हुईं। हालांकि इस दौरान 3,57,630 कोरोना संक्रमित लोग रिकवर भी हुए।

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 2,62,89,290 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 2,30,70,365 संक्रमित कोविड से रिकवर हो चुके हैं। जबकि 2,95,525 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई। भारत में इस वक्त कोरोना के 29,23,400 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चल रही है। अभी तक कुल 19,33,72,819 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Comment here