नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों को देखने आज अस्पताल गए। श्री अमित शाह राजधानी के सुश्रुत ट्रॉमा सेन्टर और तीर्थराम अस्पताल गए और घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अपने एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “आज दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों से अस्पताल में भेंट की व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में बहादुरी और संयमता की जो मिसाल दिल्ली पुलिस ने पेश की उसपर पूरे देश को गर्व है”।
अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाक़ात की।
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किला समेत दिल्ली के कई स्थानों पर रैली में शामिल लोगों ने हिंसा और तोड़फोड़ के साथ ही पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया था जिसमें दिल्ली पुलिस के अनेक अधिकारी और जवान घायल हो गए थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.