राष्ट्रीय

Vaccines Out Of Stock: कई राज्यों में कोविड वैक्सीन स्टाक समाप्ति के कगार पर

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ टीकाकरण में भी तेजी आ रही है। कई राज्यों में पाबंदियां भी लगा दी गईं है। लेकिन इस बीच कई राज्यों में वैक्सीन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के स्टाॅक की भारी […]

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ टीकाकरण में भी तेजी आ रही है। कई राज्यों में पाबंदियां भी लगा दी गईं है। लेकिन इस बीच कई राज्यों में वैक्सीन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के स्टाॅक की भारी किल्लत देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कई अस्पतालों में आउट ऑफ़ स्टाक का नोटिस चस्पा कर दिया है। महाराष्ट्र में भी लगभग यही स्थिति है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि उनके पास केवल 7-10 दिन की ही वैक्सीन बची है। ऐसे में केन्द्र के पास वैक्सीन की मांग करने वाले राज्यों की लाइनें लग गई हैं। अब देखना ये है कि केन्द्र सरकार इस स्थिति से कैसे निपटती है।

ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियााद जिले से सामने आया है। यहां पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगभग खत्म हो गई है। यही वजह है कि सरकारी एवं निजी टीकाकरण केंद्रों पर किए जा रहे पंजीकरण भी रोक दिए गए हैं। इतना ही नहीं जोर-शोर से शुरू हुए टीकाकरण का कार्य शनिवार को रोक दिया गया। कुछ निजी अस्पताल सोमवार से ही टीकाकरण नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ्ते मामलों के बीच कहा कि दिल्ली सरकार के पास केवल 7-10 दिन की ही वैक्सीन ही स्टाक में बची है। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र उन्हें समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए, आयु सीमा खत्म कर दी जाए और वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए तो वो पूरी दिल्ली का 2 से 3 महीने में वैक्सीनेशन करा देंगे। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन सख्ती जरूर बरती जाएगी।

इस बीच, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख के ऊपर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना 1.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 794 मरीजों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि सहित देश के एक दर्जन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

(With agency input)

Comment here