नार्थ-ईस्ट

7 जनवरी को धेमाजी में दो ज्येष्ठ पत्रकार होंगे पुरस्कृत

लखीमपुर: जिले के उत्तर लखीमपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी राजेश मालपानी द्वारा प्रदत्त तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ” ग “मंडल और धेमाजी जिला पत्रकार संस्था द्वारा प्रवर्तित जुगल किशोर मालपानी और राम दुलारी मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने का एक कार्यक्रम आगामी 7 जनवरी शुक्रवार धेमाजी के रूप कोंवर ज्योति प्रसाद आगरवाला […]

लखीमपुर: जिले के उत्तर लखीमपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी राजेश मालपानी द्वारा प्रदत्त तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ” ग “मंडल और धेमाजी जिला पत्रकार संस्था द्वारा प्रवर्तित जुगल किशोर मालपानी और राम दुलारी मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने का एक कार्यक्रम आगामी 7 जनवरी शुक्रवार धेमाजी के रूप कोंवर ज्योति प्रसाद आगरवाला स्मृति भवन में सम्पन्न होने जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है।

संवाद माध्यम के लिए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जन सेव्বাआ के प्रचार सचिव रूप ज्योति दत्त ने कहा है कि सामाजिक संगठन जन सेवा के सलाहकार, तथा लखीमपुर के विशिष्ट पत्रकार (दैनिक पूर्वोदय के लखीमपुर के संवाददाता )शिक्षाविद देवेंद्र कुमार पांडेय और पत्रकार तथा अनुवादक अरुण ज्योति बरा को अपने माता पिता रामदुलारी देवी और जुगल किशोर मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है उत्तर लखीमपुर के मालपानी हार्डवेयर के स्वत्वाधिकारी और समाज सेवी राजेश कुमार मालपानी ने। वे हर साल दो पत्रकारों को उक्त पुरस्कार देंगे।

पुरस्कार दिए जाने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए सर्वश्री उमेश खंडेलिया,अश्विनी कुमार दुवरा, छत्तर सिंह गिरिया,विष्णु बंसल,गोविंद चंद्र मेदक राजेश मालपानी और राज कुमार सराफ को लेकर एक सात सदस्यीय चयन समिति गठित की गई है।इस समिति ने विगत 25 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े तथा 2017 में असम सरकार से पत्रकार पेंशन प्राप्तकर्ता देवेंद्र कुमार पांडेय और पत्रकार तथा अनुवादक अरुण ज्योति इस वर्ष के लिए चुना है।पुरस्कार में 11 हजार रुपये नकद,साफा ,(राजस्थानी पगड़ी) सेलेन्ग चादर और मानपत्र शामिल है।इस आशय की जानकारी “जन सेवा “के प्रचार सचिब ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Comment here