नार्थ-ईस्ट

जोनाई के रतनपुर में जेजेएम योजना में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस हर घर जल योजना अर्थात जल जीवन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी सीमा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने का यह मिशन धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाहिर जोनाई गांव पंचायत के दो नंबर रतनपुर गांव में पुरी तरह से विफल साबित हो रहा है।

जोनाई: ग्रामीण परिवार और सार्वजनिक संस्थानों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण जलापूर्ति रणनीति के जरिए सभी गांव पंचायतों , स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र , स्वास्थ्य केंद्र आदि में जल जीवन अभियान के तहत कार्य जोर शोर से चल रहा हैं ।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख जनोपयोगी योजनाओं में से जल जीवन अभियान भी एक हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस हर घर जल योजना अर्थात जल जीवन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी सीमा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने का यह मिशन धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाहिर जोनाई गांव पंचायत के दो नंबर रतनपुर गांव में पुरी तरह से विफल साबित हो रहा है।

उक्त अंचल के लोगों ने इस योजना के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं।उल्लेखनीय है कि इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि श्रीनाथ विल्डर्स नामक फार्म (ठेकेदार) के द्वारा निर्माणाधीन जल जीवन अभियान के निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाले सरीया, सिमेंट , सेंड ग्रेवल, बालू और चीप्स आदि का व्यवहार किया जा रहा है।

जल जीवन अभियान के तहत करीब (1.90 करोड़) एक करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाली उक्त कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस केंद्र में श्रीनाथ विल्डर्स नामक ठेकेदार ने बालू के स्थान पर क्रेसर के धूल से निर्माण कार्य करने का आरोप भी लगाया गया है।