नार्थ-ईस्ट

पासीघाट में कवि भानु भक्त जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) के ईस्ट सियांग (East Siang) जिले के पासीघाट (Pasighat) शहर के मीरमीर चार आली स्थित सीडीपीवाईके इंगो ताकार डेरे सामुदायिक भवन के प्रांगण में गोर्खा सांस्कृतिक सुरक्षा परिषद के बैनर तले गत 24 जुलाई को कवि भानु जयंती उत्सव मनाया गया। 38 नंबर पासीघाट पुर्वी सियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक […]

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) के ईस्ट सियांग (East Siang) जिले के पासीघाट (Pasighat) शहर के मीरमीर चार आली स्थित सीडीपीवाईके इंगो ताकार डेरे सामुदायिक भवन के प्रांगण में गोर्खा सांस्कृतिक सुरक्षा परिषद के बैनर तले गत 24 जुलाई को कवि भानु जयंती उत्सव मनाया गया।

38 नंबर पासीघाट पुर्वी सियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालींग मोयुंग इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।गोर्खा सांस्कृतिक सुरक्षा परिषद के बैनर तले पासीघाट में 15 वीं और भानु भक्त जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पासीघाट पुर्वी सियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालींग मोयुंग ने झंडोत्तोलन और दीप प्रज्वलित कर सभा को शुभारंभ किया।

सभा में मुख्य अतिथि कालींग मोयुंग को गोर्खा का खादा , खूखूरी और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ।पासीघाट शहर के गोर्खा सांस्कृतिक सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित सभा की अध्यक्षता परिषद के सलाहकार समिति के चैयरमेन अमर छेत्री ने किया।

सभा में स्वागत संबोधन भाषण साक्षरता सचिव केबी विश्वकर्मा ने किया। स्वागत गीत मीना छेत्री की टीम और स्वागतम नृत्य पिंकी सोनार और उनके सहयोगियों ने प्रस्तुत किया।

सभा में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पासीघाट के पीएमसी के मुख्य कार्यवाही श्रीमती ओकियाम मोयुंग बोरांग ,आग्सु की लखीमपुर जिला समिति के अध्यक्ष दीपक नेवार,आरएसएस के व्यवस्था प्रमुख प्रकाश घिमरे, परिषद के अध्यक्ष चन्द्र थापा सहित कई वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पासीघाट शहर के गोर्खा के हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उच्च शिक्षा के टॉपर्स छात्रों को प्रशस्ति पत्र और खादा पहनाकर सम्मानित किया गया ।