नार्थ-ईस्ट

जोनाई में भारतीय सेना में युवाओं के शामिल होने और कैरियर संबंधित कार्यक्रम आयोजित

जोनाई: भारतीय सेना में युवाओं को शामिल हो कर देश सेवा के प्रति उत्साहित करने के लिये सेना की ओर से कैरियर एडवांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। इसी कडी में असम-अरुणाचचल प्रदेश की सीमांत स्थित रायेंग मिलिट्री स्टेशन की 28वीं पंजाब बटालियन रेजीमेंट के तत्वावधान में तथा जोनाई महकमा […]

जोनाई: भारतीय सेना में युवाओं को शामिल हो कर देश सेवा के प्रति उत्साहित करने के लिये सेना की ओर से कैरियर एडवांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।

इसी कडी में असम-अरुणाचचल प्रदेश की सीमांत स्थित रायेंग मिलिट्री स्टेशन की 28वीं पंजाब बटालियन रेजीमेंट के तत्वावधान में तथा जोनाई महकमा प्रशासन के सहयोग से आज मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के छात्रों को सेना में भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

जिसमें पंजाब बटालियन रेजीमेंट के जवानों ने एनडीए, सीडीएस परीक्षा और स्थाई एवं शार्ट सर्विस कमीशन के बारे में जानकारी दी। सेना के अधिकारीयों नें छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादुन की स्थाई एवं शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) चेन्नई के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के माध्यम से प्रदान किया जाता है। अगर आप सेना में स्थाई रूप से अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप स्थाई कमीशन के विकल्प का चयन करते हैं। इसमें आप अपनी सेवानिवृत्ति तक सेना को अपनी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

साथ ही बताया की एसएससी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो अल्पकालीन अवधि के लिए अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं। इसमें आपके पास यह विकल्प होता है कि आप सेना में कमीशंड अधिकारी के रूप में शामिल होकर अपनी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

अपनी अवधि समाप्त होने के बाद आपके पास स्थाई कमीशन को चुनने का विकल्प होता है। वैकल्पिक रूप से, आप इसमें पांच साल का विस्तार भी ले सकते हैं एवं इस अवधि के दौरान किसी भी समय आप अपना पद छोड़ने संबंधित कई विषयों पर पुरी जानकारी दी।

सेना के जवानों ने स्थाई कमीशन, शार्ट सर्विस कमीशन, शार्ट सर्विस कमीशन (महिला),अधिकारी स्तर से नीचे के कर्मियों की भर्ती, सैन्य जीवन के बारे में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर मुरकंगसेलेक महाविद्यालय में महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) और महकमा चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, मुरकंगलेक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिपक कुमार दलै सहित महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

वहीं भारतीय सेना शामिल होने के लिये छात्रों में भी उत्सुकता का माहौल देखा गया। साथ ही महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैरियर एडवांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन महकमा के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को सेना में अधिकारी पद पर भर्ती करने के किस प्रकार तैयारी की जाती है।

इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और यह कार्यक्रम लगातार कई दिनों तक चलेगी । जिसमें सेना में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा तथा शारीरिक परीक्षा के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।