खेल

IND vs ENG: चेन्नई का ये टेस्ट मेरे लिए है बेहद खासः आर अश्विन

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने 317 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। यह एक ऐतिहासिक जीत है। इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच […]

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने 317 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। यह एक ऐतिहासिक जीत है। इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर आ गई हैं। मैच के हीरो रहे रविचन्द्र अश्विन (Ravichandran Aswin) को बैट और बाॅल से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच‘ (Man of the Match) खिताब से नवाज़ा गया।

मैच के बाद अश्विन ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि चेन्नई में ऐसा हुआ कि मैंने शतक बना और मुझे पांच विकेट भी मिले।’’

उन्होंने कहा, “मैंने इन स्टैंडों से बहुत क्रिकेट देखा है, मेरे पिता मुझे यहां लाते थे। मैंने यहां चार टेस्ट खेले हैं लेकिन, यह सबसे खास है। कोविड-19 समय में, बहुत से लोग बिना किसी डर के आए और भले ही कुछ ने मास्क नहीं पहना, उन्होंने हमारे लिए खुशी मनाई। हर बार जब मैं बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने के लिए आया, तो लोगों ने मुझे चीयर्स किया।’’ दूसरी पारी में 106 रनों के स्कोर पर अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बताते हुए, अश्विन ने कहा कि ‘‘आपका इरादा बहुत महत्वपूर्ण होता है।’’ 

अश्विन ने कहा, “मुझे लगता है कि इरादा होना बहुत जरूरी था। मैं रोहित और बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौर) के साथ बात कर रहा था ताकि ढीली गेंदों का इंतजार करने के बजाय गेंदबाज पर दबाव बनाया जा सके। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कठिन प्रयास करता है, और जब चीजे सही नहीं जाती है, तो मैं और कठिन प्रयास करता हूं। अंजिंक्य (रहाणे) ने मुझे बताया कि मैं उखड़ गया और सिडनी की पारी ने मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर दी।

अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए और वह  400 टेस्ट विकेट की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

Comment here