खेल

IPL 2020: KKR ने RCB को धोया, 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच सोमवार को खेला गया। ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुआ। इस मैच मे केकेआर ने आरसीबी को रौंद डाला। केकेआर ने ये मैच 10 ओवर में ही खत्म […]

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच सोमवार को खेला गया। ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुआ। इस मैच मे केकेआर ने आरसीबी को रौंद डाला। केकेआर ने ये मैच 10 ओवर में ही खत्म कर दिया और उनका मात्र एक ही विकेट गिरा। इस तरह उन्होंने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरूआत काफी खराब रही। खेल के दूसरे ही ओवर में बेंगलुरु के कप्तान कोहली पांच रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उसके बाद तो जैसे विकटों का पतझड़ ही लग गया। एक के बाद एक लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम मात्र 92 रन बनाकर आउट हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मशहूर गेंदबाज कृष्णा की चौथी गेंद पर कप्तान कोहली पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद देवीदत्त पडिक्कल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीकर भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल और दूसरे बल्लेबाजों ने केकेआर के बॉलिंग अटैक के आगे घुटने टेक दिए।

कोलकाता को 93 रन का आसान सा लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली। शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। वह एकमात्र बल्लेबाज थे, जो आउट हुए।  गिल के आउट होने के बाद रसेल बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। वह नॉन-स्ट्राइक एंड पर बने रहे। दूसरी तरफ अपना पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम को आसान सी जीत दिला दी।

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं केकेआर की टीम 7 में से 2 मैच ही जीत पाई है। केकेआर की टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

Comment here