नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 25 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम दर्ज हो गया है। पंत ने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है।
पंत अभी 24 साल के ही हैं और अभी ही इन दोनों से आगे निकल गए हैं। इससे लगता है कि 25 की उम्र तक वह रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा कर लेंगे कि यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी नामुमकिन हो जाएगा।
IPL में 25 साल का होने से पहले संजू सैमसन (Sanju Samsan) ने 2584 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2632 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने शनिवार को RCB के खिलाफ 34 रनों की पारी खेली तभी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। IPL में के अब कुल 2642 रन हैं।
बता दें की पंत ने अपना पहला IPL मैच 2016 में खेला था। वे 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) टीम में हैं और पिछले सीजन से टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं।