खेल

नाम बड़ा और दर्शन छोटेः न्यूजीलैंड ने आईपीएल के धुरंधरों को चटाई धूल

नई दिल्लीः टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लगातार दूसरी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इससे पहले चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों बुरी तरह मात खा चुकी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गईं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों […]

नई दिल्लीः टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लगातार दूसरी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इससे पहले चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों बुरी तरह मात खा चुकी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गईं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में मात्र 110 रन बनाए। विश्वास ही नहीं होता कि ये वही टीम है जो वर्ल्ड कप से पहले खिताब की दावेदार मानी जा रही थी। टीम में इतने बड़े-बड़े नाम हैं, जिनका आईपीएल में डंका बजता है। लेकिन, क्या बात है कि जब देश के लिए खेलने की बात आई तो ये बड़े खिलाड़ी फुस्स बम साबित हुए।

टीम मैनेजमैंट जिम्मेदार
इसके लिए टीम के साथ काफी हद तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जिम्मेदार है। क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले आईपीएल का मेला लगाना जरूरी था, क्योंकि अगर आईपीएल नहीं होगा तो कमाई कैसे होगी। भारतीय खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत आईपीएल में ही झोंक देते हैं और आखिर झोंकें भी क्यों न, ‘पैसा जो मिलता है’। जब एक थकी हुई टीम इतने बड़े टूर्नामेंट में आएगी तो इनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। परिणामस्वरूप, टीम इंडिया को अपने दोनों बड़े मैचों में मुंह की खानी पड़ी। 

वैसे, हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन कोई टीम जिसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और वो इतनी बुरी तरह से हार रही है, तो इसके पीछे का कारण टीम मैनेजमैंट को ढूंढने की जरूरत है। 

मैच के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा। तरह-तरह के मीम भारतीय टीम पर बन रहे हैं। कुछ लोगों ने तो आईपीएल को बैन करने तक की मांग कर डाली।

हार के मुख्य कारण
टीम में हार्दिक पांडया का होना अभी तक समझ नहीं आया, क्योंकि कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो, चोटिल प्लेयर को खिलाना टीम और खिलाड़ी दोनों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। वरूण चक्रवर्ती जिसे मिस्टरी स्पिनर बोला जा रहा है, उसे सामने वाली टीम बुरी तरह से धो रही है। जब आपके पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर रविचंद्रन अश्विन है तो आप एक अनुभवहीन खिलाड़ी को टीम में मौका क्यों दे रहे हैं। ईशान किशन को ओपनिंग पर भेजने का निर्णय सरासर गलत साबित हुआ। इतने बड़े मैच में प्रयोग करना कहां तक ठीक था। भारतीय टीम के बल्लेबाजी तो पूरी तरह से फ्लॉप रही, लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज भी स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस सबका खामियाज़ा टीम को एक बड़ी हार के रूप में उठाना पड़ा। 

टूर्नामेंट के बाद छोड़ेंगे कप्तानी 
इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षाएं हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है।’ पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से 8 विकेट मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड से खेलना है और भारतीय फैंस अपनी टीम से इतनी तो उम्मीद कर ही सकते हैं कि इन टीमों से वह अच्छे अंतर से जीत जाएं।

Comment here