जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा मे अब तक कोरोना वायरस के कुल 101 मामले सामने आए हैं। महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कमान ने बताया कि महकमे में कल तक कुल 96 कोरोना के मामले थे और आज 5 लोगों को पाॅजिटिव पाया गया है। इस तरह अब तक कुल 101 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आये हैं।
साथ ही डॉ. किशोर कुमार कमान ने बताया है कि कुल 9,020 लोगों की कोविड़-19 की जांच की गई है। जिसमें से समाचार लिखे जाने तक कुल 101 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये। इनमें से कुल 43 लोगों को होम आइशोलेशन में रखा गया है, जबकि 58 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं 45 साल से 60 साल के लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के जरिए कुल 18,747 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया है। जिसमें कोविड वैक्सीन की पहली खुराक 14,900 लोगों को और दुसरी खुराक 3,847 लोगों को दी गई है। वहीं 7 मई से महकमे के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में आनलाइन आवेदन के जरिए 18 से 44 वर्ष के 900 लोगों को पहली खुराक दी गई है।
जोनाई महकमा में कुल 28 गांव कोरोना महामारी के चपेट में हैं। साथ ही डॉ किशोर कुमार कमान ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जोनाई बाजार, उदयपुर और लखी नेपाली बस्ती में कुल 25 लोग जांच में पाॅजिटिव पाये गये हैं।
कोरोना महामारी के कड़ी को तोड़ने के लिए जोनाई महकमा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं।
डॉ. कमान ने कहा कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा बगैर काम के घर से बाहर नहीं निकलें और अगर किसी जरूरी काम से निकलना पड़ तो मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने हैंड़ सेनिटाईज करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील भी की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.