राज्य

लखीमपुर जिले में आज वायरस संक्रमण के 112 मामले

लखीमपुर (असम): पिछले 24 में घंटो लखीमपुर जिले में 112 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 139 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं। इनमे से 101 को चिकित्सालय में और बाकी 11 को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 829 है। इन लोगों की चिकित्सालय और विभिन्न […]

लखीमपुर (असम): पिछले 24 में घंटो लखीमपुर जिले में 112 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 139 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं। इनमे से 101 को चिकित्सालय में और बाकी 11 को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 829 है। इन लोगों की चिकित्सालय और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में चिकित्सा हो रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 9,283 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमे से 8,360 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज के दिन 8,607 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 170 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए, जिनमे क्रमशः 106 और 6 व्यक्ति पोजिटिव मिले। आज जिले में कोविड-19 से संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है। अब तक जिले में 94 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। आज जिले के 50 टीकाकरण केन्द्रों के जरिये 9,800 लोगो को कोवीशिल्ड की पहली और दुसरी खुराक दी गई। जिनमें लखीमपुर शहर के 10 केंद्र भी शामिल हैं। इन दस केन्द्रों में 2,100 लोगों को वैक्सीन दी गई।

तीन संगठनों के टीकाकरण शिविर में 150 वैक्सीन दी गई
लखीमपुर शहर के तीन संगठन मारवारी सम्मलेन ,जन सेवा और हिन्दीभाषी विकास परिषद् के संयुक्त सौजन्य में स्थानीय शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में 150 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज लगाईं गई। स्वास्थ्य विभाग की परिचारिका बीना तेरंग्पी, हैपी मणि चुटिया और झरना पेगु ने लाभार्थियों को वैक्सीन लगाकर शिविर की मदद की जबकि आरक्षी हेम चन्द्र बोरा और ज्योत्स्ना दत्त ने शिविर को सुव्यवस्थित तरीके से चलाने में सहयोग दिया। कुनाल दिनोदिया, ब्रजेन राजखोवा, नव ज्योति बरा, हरी कुमार गुप्ता और सोहन कुमार ठाकुर ने पंजीकरण शाखा के कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया। कार्यक्रम के आयोजन तथा संचालन में उपरोक्त तीनो संगठनो के प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। राजकुमार सराफ, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभात कुमार सिंह, मनोज कुमार भारद्वाज, जितेन्द्र गिरिया, मिलन चन्द्र देवनाथ, नरेश दिनोदिया, संतोष कुमार राय, देवानंद शर्मा, छत्रपति प्रसाद गुप्ता, मंगल द्विवेदी, रवि शंकर यादव आदि पदाधिकारी और सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय है।

मायुम के पंचम टीकाकरण शिविर से 500 लोग लाभान्वित
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जिला ग्रंथागार में आयोजित 5 वे शिविर में 500 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज दी गई। शिविर के आयोजन और संचालन में मंच के 40 सामाजिक कर्तव्य के प्रति समर्पित युवकों ने जी-जान से सहयोग किया। कल 20 जुलाई को भी कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक के 500 टीके लगाये जायेंगे। कल फिर जिले के 60 टीकाकरण केन्द्रों में कुल 11,450 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। लखीमपुर शहर के सेंट मेरिज स्कूल, जिला लाइब्रेरी, माधवराम एल पी स्कूल, अकादमी हाई स्कूल, टूल आदर्श एल पी स्कूल, पी एन जी बी हाई स्कूल, शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, अजीज बरुवा एल पी स्कूल, सर्वेश्वर बरुवा हिंदी स्कूल और एन एल टाउन हाई स्कूल के केन्द्रों में कुल 2,100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

Comment here