लखीमपुर (असम): आज जिले में वायरस संक्रमण कुल 116 मामले सामने आये है जबकि 127 लोग स्वस्थ भी हुए हैं पर संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब तक संक्रमण के शिकार हुए लोगो की संख्या 9,399 हो गई है। इनमें से 8,487 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 818 है। सक्रिय लोगों में से 250 होम आइसोलेसन में है और बाकी चिकित्सालय और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में चिकित्साधीन हैं। आज का पोजिटिविटी रेट 1.40 प्रतिशत और कुल पोजिटिविटी दर 2.86 प्रतिशत है। जिले में मृत्युदर मात्र 1 प्रतिशत है। आज 7,651 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 163 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए, जिनमे से क्रमशः 103 और 13 व्यक्ति संक्रमित मिले।
शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में मारवारी सम्मेलन, जन सेवा और हिन्दीभाषी विकास परिषद् के संयुक्त सौजन्य से लगाये जा रहे टीकाकरण शिविर के तीसरे दिन आज 20 जुलाई को 150 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज दी गई। इसके पूर्व 17 जुलाई को 200 और 19 जुलाई को 150 वैक्सीन दी गई थी। आज दो घंटे तक कतार में खड़े रहने के बाद भी आयोजक बहुतेरे लोगों को वैक्सीन लेने के लिए कूपन नहीं दे सके। कुछ लोग सुबह 8 बजे कूपन ले गए पर देर से आये और पूरी टीम को उनके लिए इन्तजार करना पड़ा। आज 21 जुलाई को संस्था त्रय के चैथे शिविर में भी 150 लोगों को टीके लगाये जायेंगे।
जिला ग्रंथागार में मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में आज 500 हिताधिकारियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज दी गई। शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में मंच के 40 युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी। सर्वेश्वर बरुवा हिंदी विद्यालय में भोजपुरी परिषद् द्वारा आयोजित शिविर में भी 150 लोगों को वैक्सीन दी गई और कल भी 150 लोगों को इस केंद्र से वैक्सीन लेने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आज 21 जुलाई को लखीमपुर जिले के घिलामरा ब्लाक के दो और धकुवाखना के 7 केन्द्रों में क्रमशः 250 और 870 व्यक्ति वैक्सीन ले सकेंगे। नार्थ लखीमपुर शहर के सेंट मेरिज स्कूल, माधवराम एल पी स्कूल, सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पी एन जी बी हाई स्कूल, अजीज बरुवा एल पी स्कूल, टाउन हाई स्कूल, निकेतन और हिंदी विद्यालय आदि केन्द्रों में 2100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इस तरह आज जिले के 3,220 लोग टीका लगवा सकेंगे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.