राज्य

डेकापाम के समकोंग लोंगलुंग मिसिंग गांव में प्रसाद खाकर 125 लोग पहुंचे अस्पताल

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के सिमेनछापोरी थानांतर्गत आज डेकापाम के समकोंग लोंगलुंग मिसिंग गांव में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने से प्रायः 125 लोगों की हालत बिगड़ गई। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के आयोजन के बाद प्रसाद ग्रहण के बाद लोगों का बुखार, उल्टी, डायरिया और पेट दर्द आदि की शिकायत मिलने पर इसकी […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के सिमेनछापोरी थानांतर्गत आज डेकापाम के समकोंग लोंगलुंग मिसिंग गांव में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने से प्रायः 125 लोगों की हालत बिगड़ गई। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के आयोजन के बाद प्रसाद ग्रहण के बाद लोगों का बुखार, उल्टी, डायरिया और पेट दर्द आदि की शिकायत मिलने पर इसकी सूचना डेकापाम स्वास्थ्य केंद्र को दी गई। डेकापाम एमपीएचसी के प्रभारी डॉ शशिकांत पानयांग की नेतृत्व गये स्वास्थ्य दल ने पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य की जांच किया। स्थिति पर नजर रखने के लिए महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, जोनाई खंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर रोज कुमार बरुवा लोंगलुंग गांव पहुंचकर परिस्थिति का जायजा लिया। 

अब तक 125 रोगियों का इलाज किया गया है, जिसमें से 25 लोगों को सेलाइन देकर उनके स्वास्थ्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। गंभीर रुप से पीड़ित पंद्रह रोगियों को उन्नत चिकित्सा के लिए सिलापथार माडल अस्पताल और छह लोगों को धेमाजी जिला के कोविड अस्पताल में रेफर किया गया। वही संवाददाताओ को संबोधित करते हुए महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन के बाद प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी। जिसका स्वास्थ्य विभाग जांच करेगी और प्रसाद के रूप में चना खाने से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने की बात पर हम लोग संदेह कर रहे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि जिस दुकान से चना खरीदा गया था, उसकी भी जांच की जायेगी।

Comment here