राज्य

लखीमपुर जिले में संक्रमण के 19 नए मामले

लखीमपुरः पिछले 24 घंटों में लखीमपुर जिले में वायरस संक्रमण के 19 नये मामले सामने आए हैं जबकि 44 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ पाये गये हैं। आज 2857 रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गए जिनमे 19 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।जबकि 48 आर टी पी सी आर टेस्ट सम्पन्न किये गए हैं। कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान जिले के 11587 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आये हैं पर इनमे से 11233 लोगों ने इसे शिकस्त देकर स्वस्थ हुए हैं। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 241 रह गई है। आज किसी संक्रमित व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। हांलाकि अब तक 113 लोगों की जान जा चुकी है।

Comment here