लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में कुल 209 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है जो आज तक की सर्वाधिक संख्या है। इस महामारी की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 7,617 व्यक्ति संक्रमित हुए है और इनमे से 6,383 व्यक्ति स्वस्थ हो गए है। इस समय 1,156 व्यक्ति चिकित्सालय या होम आइसोलेसन में हैं। आज चिकित्सालय के 118 और होम आइसोलेशन में रह रहे 56 लोगों को स्वस्थ पाया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। आज 6,435 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 231 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमश 194 और 15 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
आज से सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लखीमपुर सहित ७ जिलों को कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित कर बंद किये जाने और पाबंदिया लगाये जाने की वजह से लोगों का बाहर निकलना कम देखा गया और पूर्वापेक्षा पुलिस को सख्ती बरतते देखा गया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि लखीमपुर में पहले ही लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए था। अनावश्यक रूप से आने-जाने वालों से पुलिस को पूछताछ करते देखा गया। कुछ वाहन चालकों से जुर्माना भी वसुला गया।
एसओपी के मुताबिक फल और साग सब्जी की दुकानें खोली जानी थी, पर इक्के-दुक्के छोटे व्यापारी को सड़कों के किनारे कम मात्रा में सब्जी के साथ देखा गया। जबकि फल की एक दुकान भी नहीं खुली। दैनिक बाजार के एक व्यापारी ने इस संवादसेवी को बताया कि कल से दैनिक बाजार की सब्जी की दुकानें बंद रहेंगी, सिर्फ आज के लिए अनुमति मिली है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.