लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से आक्रांत 3 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब तक इस जानलेवा महामारी ने 84 लोगों की जान ली है। अब तक जिले में वायरस संक्रमण के कुल 8,075 मामले मिले हैं जिनमे से 6,773 लोगों ने वायरस को शिकश्त दी है। इस समय जिले में कुल 1,218 सक्रिय मामले हैं। दूसरी तरफ आज के दिन चिकित्सालय के 145 और होम आइसोलेसन में रह रहे 57 लोगों को स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। आज 4,041 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 389 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमश 168 और 8 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए।
कल जिले के 43 टीकाकरण केन्द्रों में 7,350 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। लखीमपुर नगर के टूल आदर्श प्राथमिक विद्यालय, टाउन हाई स्कूल, अजीज बरुवा प्राथमिक विद्यालय, सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पद्म नाथ गोहाई बरुवा बालिका विद्यालय और बालिका उच्चतर मध्य्निक विद्यालय में (प्रत्येक केंद्र में 150) और सेंट मेरिज स्कूल में 300 व्यक्ति वैक्सीन ले सकेंगे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.