जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के निग्लाक स्थित प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कुल में 50 वां नौसेना दिवस आज भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रुप में ईस्ट सियांग जिला के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा और पंचम आईआरबीएन की कमांडेंट सूश्री एश्वर्या शर्मा तथा सम्मानीय अतिथि के रुप में ईस्ट सियांग जिले के एआईपीआर (AIPRO) अधिकारी एच. के रॉय और रुकसिन पुलिस थाना के ओसी आब्राहम तायींग उपस्थित थे। वहीं इस अवसर पर स्कुल के प्रिसिपल कमांड़र प्रवीण कुमार पोला, स्कुल के प्रशासनिक अधिकारी एस्क्वाड्रन लीड़र एलआर जोटे, युडीसी जीएसएस कृष्णा, एलडीसी भवेश डेका, तुलसी धर तथा स्कुल के अंग्रेजी शिक्षक सुजय बनर्जी, विज्ञान शिक्षक मनोज डेका, गणित की शिक्षिका निकिता राय, मैटरान मैरी गाव सहित अन्य अधिकारीऔर कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर बोलते हुए ईस्ट सियांग जिला के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा ने झारखंड़ स्थित सैनिक स्कुल तिलैया (Tilaiya) में पढाई के दौरान अपने अनुभव को उपस्थित कैडेटों को साझा करते हुए कई प्रेरणादायक बातों का उल्लेख किया। साथ ही श्री झा ने कैडेटों को एनडीए और भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य प्रतिष्ठित अकादमियों में प्रवेश के लिए अभी से तैयारी शुरु करने और भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारियों पर भी जोर देने को कहा।
वहीं स्कुल के प्रिंसिपल कमांडर प्रवीण कुमार पोला ने नौ सेना दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा को स्कुल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कैडेटों को प्रेरणादायी बाते बता कर प्रोत्साहित करने पर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही श्री पोला ने नौ सेना दिवस पर प्रकाश डालते हुए नेवी की स्थापना के बारे में बताने के साथ ही नौसेना की स्वर्णिम विजय वर्ष के बारे में भी विस्तार से बताया।
नौ सेना दिवस पर स्कुल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कैडेट हागे एबिंग ने किया और कैडेट लिमुक रक्शप ने उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.