राज्य

लखीमपुर जिले में संक्रमण के 70 नए मामले मिले

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटों में जिले में 70 व्यक्ति वायरस संक्रमण के शिकार हुए है, जबकि 75 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक जिले के कुल 1,05,988 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 9781 लोग स्वस्थ हुए हैं। आज जिले में किसी संक्रमित व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। […]

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटों में जिले में 70 व्यक्ति वायरस संक्रमण के शिकार हुए है, जबकि 75 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक जिले के कुल 1,05,988 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 9781 लोग स्वस्थ हुए हैं। आज जिले में किसी संक्रमित व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। हालांकि अब तक 103 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है। जिले में मृत्यु दर महज  .97 प्रतिशत है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 704 है। संक्रमित लोगों में से 349 होम आइसोलेसन में और 355 चिकित्सालय तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। आज 8407 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 240 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए। इनमे क्रमशः 65 और 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले का रिकवरी रेट 92.23 प्रतिशत है। टोटल पॉजिटिविटी दर 2.49 प्रतिशत और आज का पॉजिटिविटी रेट .81 प्रतिशत है। जिले के 10 कंटेन्मेंट जोन में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 160 है।

Comment here