जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के एक नम्बर सिगनल के समीप कल देर रात ट्रेन से एक अधकटी शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस तरह से अधकटी लाश के मिलने से अंचल में शोक का लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार कल देर रात को रेलवे स्टेशन के श्मशान घाट के समीप स्थानीय लोगों ने एक युवक कि अधकटी लाश को देखा। इसकी सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर को दी गई।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटनास्थल पर पहुंचें और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी के जवानों ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सिलापथार आउट पोस्ट भेज दिया है। जीआरपी के जवानों ने बताया कि अधकटी लाश जोनाई थानांतर्गत तीन नंबर मुरकंगसेलेक गाव के थापानाला निवासी राम बहादुर क्षेत्री के पुत्र गणेश क्षेत्री (23) के रुप में पहचान की गई है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.