जोनाईः राज्य में आगामी 27 मार्च को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। 114 नम्बर जोनाई विधासनसभा (सं) क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर जिला चुनाव अधिकारी तथा प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकती ने आज एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया। महकमाधिपति कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी जिमली सईकिया काकती ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता लागू हो गया। जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर लगे सरकारी विज्ञापनों तथा बैनरों को हटाने का कार्य शुरू हो गया हैं और 72 घंटे के अंदर सभी स्थानों से बैनरों को हटाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
साथ ही उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिये बैलेट पेपर की व्यवस्था भी की जायेगी। इनमें से अगर कोई बैलेट पेपर का उपयोग करना चाहे तो उन्हे उपल्बध कराया जायेगा। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए पहले कि तुलना में इस बार 97 मतदान केन्द्र बढाकर कुल 449 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जोनाई विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 3,08,183 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 15,6,709 और महिला मतदाताओं की संख्या 15,1,474 हैं तथा कुल 2,766 संदिग्ध मतदाता हैं। इस चुनाव में कुल 22,758 नये मतदाता हैं।
इस पत्रकार सम्मेलन में जिला चुनाव अधिकारियों ने सभी पत्रकारों को पेड़ न्यूज से बचने और निष्पक्ष तथा भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में सभी लोगो से सहयोग की अपील भी की।
उल्लेखनीय हैं कि 27 मार्च को राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिये दो मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 मार्च हैं और 10 मार्च को मनोनयन पत्र की जांच की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 मार्च हैं। जिसके बाद 27 मार्च को मतदान का आयोजन किया जायेगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.