जोनाईः अखिल असम डिजीटल मिडिया एसोसिएशन के जोनाई समिति के तत्वाधान में आज नवगठित धेमाजी जिला समिति की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जोनाई के सरकारी पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिक संघ के कार्यालय के प्रांगण में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता धेमाजी जिला समिति के मुख्य सलाहकार कल्याण गोगोई ने किया। सभा का संचालन जिला समिति के अध्यक्ष पलाश मेदक ने किया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुंआ, जिले के न्यायिक दण्डाधीश नुर मुहम्मद लश्कर, महकमा के पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, पत्रकार रोयल पेगु, मनोज कुमार प्रजापति, सलाहकार संजय नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष शंम्भु दास, कोषाध्यक्ष शुभ सुतिया, टीएमपीके के जिला समिति के सचिव विधान मिली सहित डिजीटल मिडिया एसोसिएशन के संवाददाताओं ने सभा को सम्बोंधित किया। जिले के न्यायिक दण्डाधीश नूर मुहम्मद लश्कर ने अखिल असम डिजीटल मिडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष पलाश मेदक को शपथ पाठ कराया।
पुलिस अधीक्षक रंजन भुयां ने जिला समिति के महासचिव जयंत सुतिया को शपथ पाठ कराया। वहीं महकमा के पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने कार्यवाही अध्यक्ष शंभु दास, उपाध्यक्ष बिनोद फुकन, मिनती ब्रह्म, सहकारी सचिव अपराजिता बुढागोहांई, अरुण ब्रह्म, कोषाध्यक्ष शंभु सुतिया, कार्यालय सचिव अंकुर नरह और कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सुनील दलै, संजीव ब्रह्म, मनोज सईकिया, विजय दत्त और टुलटुल आदि संवाददाताओं को शपथ ग्रहण का पाठ कराया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 27 जून को सिलापथार के चुकाफा भवन के प्रांगण में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गये थे। साथ ही जोनाई में आज शपथ ग्रहण पाठ अनुष्ठान का संकल्प लिया गया था। पुलिस अधीक्षक रंजन भुयां, जिले के न्यायिक दण्डाधीश नुर मुहम्मद लश्कर, महकमा के पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, पत्रकार रोयल पेगु आदि सभी वक्ताओं ने धेमाजी जिला समिति और जोनाई समिति के पदाधिकारियो को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापन किया। साथ ही संवाददाताओं से अनुरोध किया कि संविधान बनाए और सत्य पर अधारित समाचार प्रेषित करें।
Comment here
You must be logged in to post a comment.