जोनाईः बाढ़, भु-कटाव और पोबा संरक्षित वर्षारण्य वनांचल का दौरा करने अखिल असम छात्र संघ के केन्द्रीय समिति के महासचिव शंकर ज्योति बरुवा बुधवार को जोनाई पहुंचे। जिसके पश्चात आसू के महासचिव शंकर ज्योति बरुवा, आसू के जोनाई महकमा समिति, जिला समिति आंचलिक समिति और केन्द्रीय समिति के नेताओं, सेव पोबा रेन फोरेस्ट एनजीओ और जोनाई के संवाददाताओं का एक संयुक्त दल ने पुनः महकमे के पोबा संरक्षित रेन फोरेस्ट वनांचल में पहुंचे और वनांचल का ट्रेकिंग किया।
रेन फोरेस्ट में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धेमाजी जिले के लोगों का अभिमान और जोनाई महकमा के लोगों का यह वनांचल स्वाभिमान है। पोबा संरक्षित वनांचल में पशु-पक्षियों, जीव जंतुओं और मुल्यावान पेड़ पौधे से भरपूर यह जीव विचित्र का भण्डार है।
साथ ही आसू के केन्द्रीय समिति के महासचिव शंकर ज्योति बरुवा ने कहा कि पिछले वर्ष 14 जुलाई को तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल ने जोनाई दौरे के दौरान पोबा संरक्षित वनांचल को राष्ट्रीय वन्य प्राणी संरक्षण उद्यान (वाइल्ड लाइफ सेंचुरी) बनाने की घोषणा की थी। मगर एक वर्ष के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। साथ ही कहा कि यहां के भ्रष्ट रेंजर को गिरफ्तार करने के बाद भी आज तक नये रेंजर कि नियुक्ति नहीं किया गया। साथ ही महासचिव शंकर ज्योति बरुवा ने कहा धेमाजी जिले में आगामी दिनों में डॉ हेमंत विश्व शर्मा की मंत्री मंडल की कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें ओरियाम घाट से लाली-सियांग नदी के बाढ़ व भु-कटाव की स्थाई समाधान , पोबा संरक्षित वर्षारण्य वनांचल को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की कार्यवाही करने ,कबुछापरी अंचल के नदी में विलीन होने और बाढ़ और भु-कटाव की समस्या का स्थाई समाधान , जोनाई वन विभाग कार्यालय में वन कर्मियों और रेंजर की नियुक्ति सहित विभिन्न समस्याओं को कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.