राज्य

धेमाजी में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने 101 वृक्षारोपण किया

जोनाईः अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कि धेमाजी शाखा सम्मेलन के तत्वावधान में और समाज सेवक शंकर कुमार खंडेलिया के वित्तीय सहयोग से पिछले दिनों खजुवा गांव में 101 वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मेलन के सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया तथा लगाये गये वृक्षों को बड़ा होने तक देखभाल […]

जोनाईः अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कि धेमाजी शाखा सम्मेलन के तत्वावधान में और समाज सेवक शंकर कुमार खंडेलिया के वित्तीय सहयोग से पिछले दिनों खजुवा गांव में 101 वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मेलन के सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया तथा लगाये गये वृक्षों को बड़ा होने तक देखभाल करने और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सलाहकार रेणु खंडेलिया, शाखाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव सिमु अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य निधिका लोहिया, क्रीति अग्रवाल, गायत्री देवी, सीमा बरेलिया, कविता अग्रवाल, सुमन मित्तल, पूजा अग्रवाल, शोभा लुण्डीया आदि सदस्य ने हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन कि धेमाजी शाखा समिति द्वारा अंचल में 101 पौधा लगाने के कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा की है।

Comment here