जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर स्थित एसबीआई की जोनाई शाखा में सिक्योरिटी गार्ड को पैसे दिए बगैर कोई काम होना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की जोनाई शाखा में आधार लिंक, केवाईसी हो या नया पासबुक सबके लिए बैंक के गार्ड को पैसे दिए बगैर काम नहीं होने का आरोप उक्त बैंक के कई ग्राहकों ने लगाया है।
आरोप में लोगों ने कहा है कि केवाईसी के लिए आपको बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को दो से तीन सौ रुपए देने पड़ेंगे, अन्यथा आप प्रतिदिन बैंक की लाईन में लगे रहिए और बैंक के चक्कर काटते रहिए। अगर आप बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को दो सौ से तीन सौ रुपए भुगतान कर देते हैं तो आपको स्पेशल लाईन से एंट्री करा दी जाएगी और उसी दिन या दूसरे दिन आपका काम भी हो जायेगा। नाम न छापने के शर्त पर एसबीआई जोनाई शाखा के ग्राहकों ने बताया कि जोनाई एसबीआई शाखा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को पैसे देने से बैंक के कई काम जल्दी हो जाते हैं। अगर आप सिक्योरिटी गार्ड को अपना काम और पैसा सौंप दें, तब आपका काम फटाफट हो जाएगा।
एसबीआई की जोनाई शाखा के एक अन्य ग्राहक ने बताया कि पुराने पासबुक की जगह नया पासबुक मांगने पर बैंक कर्मचारी कहते हैं पासबुक नहीं है। मगर ड्îूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड तुरंत कहते हैं चाय का खर्चा देंगे तो नया पासबुक मिल जायेगा। अगर ग्राहक राजी हुए तो 100-200 लेकर तुरंत पासबुक दे देते हैं। एसबीआई में तैनात सिक्योरिटी गार्ड आपका पासबुक प्रिंट भी करा देते हैं। जी हां, आपकी सेवा में ग्राहकों को तत्काल सेवा के लिए हाजिर है, एसबीआई के जोनाई शाखा के सिक्योरिटी गार्ड।
वहीं देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘खांउगा ना खाने दूंगा’ मगर एक नजर जोनाई के एसबीआई के शाखा में सिक्योरिटी गार्ड पर डालेंगे तो पीएम को भी यह कहते अफसोस होने लगेगा।
स्थानीय लोग और कुछ व्यवसायियों ने भी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि बैंक में लाइन लगाने के चक्कर में पूरा दिन बर्बाद हो जाता हैं, और बैंक का काम भी नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों ने जोनाई एसबीआई शाखा के कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड पर नकेल कसने की विभागीय अधिकारियों से मांग की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.