लखीमपुर: देश के 75 वें स्वाधीनता दिवस के साथ संहति रख भारत सरकार के संरक्षण में पालन किये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव“ के एक हिस्से के रूप में आज गाँधी जयंती के दिन भारत सरकार के युवा व् खेल मंत्रालय के अधीनस्थ लखीमपुर जिला नेहरु युवा केंद्र के सौजन्य से “मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया !सुबह 7 बजे लखीमपुर नगर के मध्य से प्रायः 6 किलोमीटर के लिए धीमी गति से एक सामूहिक दौर सम्पन्न का आयोजन गया जिसका उद्घाटन किया जिले के आरक्षी अधीक्षक वेदांत माधव राजखोवा ने !सामूहिक दौर के इस कार्यक्रम में लखीमपुर जिला नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के साथ ही स्थानीय कई युवक संघ के सदस्य .कुछ विद्यालय महाविद्यालयों के छात्र छात्रा और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया !विशिष्ट समाज सेवी फनिधर बरुवा द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की फोटो के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किये जाने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई !लखीमपुर जिला नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्य क्रम में जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान लखीमपुर जिला नेहरु युवा केंद्र के युव समन्वयक सुजाता भौमिक ,लखीमपुर जिला पी आई बुबुल चन्द्र दत्त ,उत्तर लखीमपुर महाविद्यालय (स्वायत्त शासित) के अध्यापक कुशल बरपात्र गोहाई ,लखीमपुर बालिका महाविद्यालय की सहयोगी अध्यापिका मेमुदा बेगम ,लखीमपुर केन्द्रीय महाविद्यालय के सहयोगी अध्यापक त्रिनयन दत्त ,सूरज छेत्री ,नेहरु युवा केंद्र के गानानिक अधिकारी प्रवीण कुमार ,रूपं ज्योति चेतिया और समाज सेवक पियूष बरुवा उपस्थित थे !
कांग्रेस ने किया राष्ट्र पिता गाँधी का स्मरण
राष्ट्रपिता महामानव महात्मा गाँधी की 152 वीं जयंती के साथ ही देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए गठित समिति तथा जिला कांग्रेस समिति के सौजन्य से आज जिला कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यालय राजीव भवन में राष्ट्र पिता को याद करने के लिए एक सभा आयोजित की गई !बापू की फोटो पर पुष्प अर्पण के साथ ही सभा की शुरुआत हुई !लखीमपुर जिला कांग्रेस की देश के 75 वें स्वाधीनता दिवस आयोजन समिति के सभापति गगन चन्द्र बरा की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में निर्दिष्ट वक्ता के रूप में वक्तव्य रखा धेमाजी महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष डॉ पुष्प नाथ बरा और जिला कांग्रेस के भूतपूर्व सभापति कननाथ फुकन ने !वक्ता द्वय ने स्वाधीनता आन्दोलन में गाँधी जी की युगांतकारी भूमिका के विषय से नयी पीढ़ी को अवगत किये जाने पर बल दिया !सभापति ने भविष्य में स्वाधीनता संग्रामियों की संतान ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा ले सके इसे सुनिश्चित किये जाने के साथ ही स्वाधीनता संग्रामियों के अवदान का अवलोकन ,पार्टी में गुटबाजी को खत्म किये जाने पर जोर दिया सभा में ज्येष्ठ कांग्रेसी बापाराम दास ,जिला उपाध्यक्ष गंगा ज्योति तायेंगाम ,धन मुहम्मद ,बिमल दास ,महिला सभानेत्री हाफिजा बेगम ,प्राक्तन पौरपति देविका शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कर्मी उपस्थित थे !
Comment here
You must be logged in to post a comment.