लखीमपुर (असम): लखीमपुर के विशिष्ट व्यवसायी व समाजसेवी शहर के दी के रोड के 7 न वार्ड के हीरालाल जैन की मृत्यु से शहर का माहौल गमगीन हो गया है।कुछ दिनों पूर्व जोधपुर के एक संबंधी के यहां जाने पर वहां उनकी तबीयत खराब और वही के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। मधुमेह तथा उससे जुड़ी व्याधियों के शिकार जैन यद्यपि चिकित्साधीन थे पर लगातार उनके स्वास्थ्य में अवनति होने पर उन्हें आई सी यू में रखा गया था।चिकित्साधीन स्थिति में ही कल 19 नवम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ले ली। मृत्यु के समय उनकी उम्र 59 साल की थी। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, दो पुत्र,बहू,पुत्री पौत्र पौत्री को छोड़ गए हैं।
शहर के जॉन फर्थ क्रिस्चियन इंग्लिश हाई स्कूल में उन्होंने पढ़ाई कर 1981 में उन्होंने प्रवेशिका परीक्षा पास की और वाणिज्य महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त की। बाद में व्यवसाय से जुड़ गए साथ साथ विभिन्न संस्था संगठनों के माध्यम से सामाजिक कार्यों को करते रहे। सन 2008 में जॉन फर्थ स्कूल की स्वर्ण जयंती और प्राक्तन छात्र सम्मेलन के लिए गठित आयोजन समिति के सचिव पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था।मारवाड़ी सम्मेलन की लखीमपुर शाखा के प्राक्तन सचिब,वणिक संस्था के सदस्य दी के रोड उन्नयन समित्ति के सचिव और लायंस क्लब international के विभिन्न पदों पर रह कर सामाजिक कार्यों को जैन ने किया।
स्व जैन की आत्मा की शांति व सद्गति की कामना कर जॉन फर्थ क्रिस्चियन इंग्लिश हाई स्कूल की 125 वी जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्य,विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं ने एक शोक सभा आयोजित कर मौन प्रार्थना की।आयोजन समिति के कार्याध्यक्ष शिपू भोवाल,सचिव अख्तर हज़ारिका सहित कुछ अन्य व्यक्ति स्व जैन के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की।दी के रोड की व्यवसायी संस्था ने स्थानीय लोगों की सहायता से आज शाम को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के कार्य क्रम का आयोजन कर मृतात्मा की शान्ति औऱ सद्गति के लिए प्रार्थना की और उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किया।इस आशय की जानकारी जॉन फर्थ स्कूल की 125 वी जयंती की आयोजन समिति की प्रचार सचिब प्रियम ज्योति फुकन ने दी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.