राज्य

जोनाई में बैलेट पेपर से मतदान सफलतापूर्वक संपन्न

जोनाईः राज्य में प्रथम चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त साधारण निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जगदीश शर्मा ने जोनाई में उपस्थित होने के बाद […]

जोनाईः राज्य में प्रथम चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त साधारण निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जगदीश शर्मा ने जोनाई में उपस्थित होने के बाद आगामी चुनाव हेतु गठित विभिन्न कार्यो के जानकारी ली।

भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार 80 की उम्र से अधिक लोगों और दिव्यांगजनों के लिये बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। जिसमें मतदान के लिये 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में 18 और 19 मार्च को कुल 176 बैलेट पेपर जारी किया गया था। जिसमें से 128 बैलेट पेपर 80 साल से अधिक उम्र के लोगो के लिये और दिव्यांगजनों के लिये 48 बैलेट पेपर वितरीत किया गया था। जिसमें  से 80 साल से अधिक उम्र के लोगो के लिये दिये गये 128 बैलेट पेपर मे 127 बैलेट पेपर को मतदाता से मतदान के बाद वापस ले लिया गया। जबकीं एक व्यक्ति की बीमारी के कारण बैलेट पेपर नही लिया जा सका। वहीं दिव्यांगजनों के लिये जारी 48 बैलेट पेपर में से सभी मतदान के बाद वापस ले लिया गया।

स्थानीय निर्वाचनी कार्यालय की ओर से प्रथम चरण के 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सभी चुनाव अधिकारियों को पिछले 20 और 21 मार्च को ईवीएम और वीवीपेट के बारे में अंतिम प्रशिक्षण सिमेन छापरी में दिया गया हैं। जिन्हे हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व चुनावी पर्यवेक्षक जगदिश शर्मा ने सभा को संबोधित किया। साथ ही जिला चुनाव अधिकारी व जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकती भी सभी लोगो को शुभकामनाएं दी। इस आशय की जानकारी महकमा चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर ने दी है।

Comment here