राज्य

सियांग नदी हादसे में लापता 3 युवकों में से दो के शव बरामद

जोनाईः अरुणांचल प्रदेश के सियांग जिले की नदी के संगम पुल पर पिछले 29 जून को एक डम्पर सहित कुल 3 युवक नदी में गिरने से लापता हो गया थे। जिसमें से दो युवको का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिवारवालों ने बताया की गत पांच जुलाई को ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट […]

जोनाईः अरुणांचल प्रदेश के सियांग जिले की नदी के संगम पुल पर पिछले 29 जून को एक डम्पर सहित कुल 3 युवक नदी में गिरने से लापता हो गया थे। जिसमें से दो युवको का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिवारवालों ने बताया की गत पांच जुलाई को ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट शहर से कुछ दूर सियांग नदी से पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने शव को बरामद किया था। दोनो शवों को पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन अस्पताल लाया गया।

इसकी सूचना मिलने के बाद ढेकियाजुली गांव निवासी मिथिंगा ब्रह्म के परिवार वालों ने उपस्थित होकर मिथिंगा ब्रह्म का मृतदेह का पहचान कर कागजी कार्रवाई पूरी की। परिजनों ने मिथिंगा ब्रह्म का शव का नियमानुसार चिकित्सालय के समीप अंतिम संस्कार किया। 

वहीं आज ईस्ट सियांग जिले के अंचल घाट से सियांग नदी से एक और मृत देह बरामद किया गया। उक्त अंचल घाट नदी से गोगामुख के रंजीत सुत्रधर के रुप में पहचान की गई है। उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने तक जोनाई लखी नेपाली बस्ती निवासी राहुल तामांग अभी भी लापता है।

Comment here