राज्य

एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी खड़ी करने वाला शख्स CCTV में आया नज़र, पुलिस ने किया खुलासा

मुम्बईः देश के टाॅप बिजनेसमैन और अरबपति शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो (Scorpio) कार को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि इस स्कॉर्पियो को खड़ी करने वाले ड्राइवर को एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा गया है। ‘आज तक’ […]

मुम्बईः देश के टाॅप बिजनेसमैन और अरबपति शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो (Scorpio) कार को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि इस स्कॉर्पियो को खड़ी करने वाले ड्राइवर को एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा गया है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम के हाथ मुलुंड टोल प्लाजा की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें रात 3 बजकर 5 मिनट पर सफेद इनोवा कार में स्कॉर्पियो का ड्राइवर बैठा दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो का ड्राइवर सीसीटीवी फुटेज में कार की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है। एजेंसियां अब दूसरे कुछ और टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज देख रही हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ और फुटेज मिलने से अहम खुलासे हो सकते हैं। 

बहरहाल, पुलिस का ये भी मानना है कि टोल प्लाजा पर दिखी इनोवा कार की नंबर प्लेट फर्जी हो सकती है। फिलहाल यह मामला सुलझने की बजाय और भी उलझता जा रहा है। स्कॉर्पियो के ड्राइवर के पकड़ में आने के बाद ही इस केस की परते खुल सकती हैं। 

आपको बता दें कि 25 फरवरी की शाम को मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया था। इस कार में जिलेटिन की 20 छड़ें भी की गई थी। यही नहीं शुक्रवार को इस गाड़ी से एक धमकी भरा खत मिलने की बात भी सामने आई थी, जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा गया था, ‘‘मुकेश भैया और नीता भाभी… यह तो सिर्फ ट्रेलर है। पूरा इंतजाम कर लिया गया है। संभल जाओ।’’

लावारिस गाड़ी से जुड़ी मुख्य बातें
यह गाड़ी महाराष्ट्र में रजिस्टर नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गाड़ी चोरी की थी।
जिलेटिन की छड़े जो गाड़ी में पाई गई हैं वो नागपुर से आईं हैं, ऐसा पुलिस द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है, क्योंकि उन छड़ों पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर है।
पुलिस के मुताबिक, करीब एक महीने तक अंबानी हाउस की रेकी की गई। उनके परिवार के मूवमेंट्स पर नजर रखी गई। उनकी सभी गाड़ियों के नंबर नोट किए गए।
गाड़ी एंटीलिया से करीब 400 मीटर दूर पार्क की गई। कोशिश और करीब पार्क करने की थी लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा नहीं किया जा सका।

देश के जाने-माने अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने से मुंबई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अनुसार, मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। ऐंटी-टेररिस्ट स्क्वाड के अलावा खुफिया एजेंसियां भी इस कांड का खुलासा करने में जुट गई हैं। मुंबई के सभी चेकपोस्ट अलर्ट पर हैं और आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वाड ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। 

हालांकि, पुलिस ने बताया था कि ये निर्माण कार्य में विस्फोट के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली छड़ें थीं। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और एटीएस को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आंतकी ऐंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर की तस्वीर सामने आने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

Comment here