राज्य

शिक्षाविद टाकाब चंद्र की 21वीं पुण्यतिथि पर विशिष्ट नागरिकों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जोनाई: जोनाई में ज्ञान की ज्योती जलाने वाले विशिष्ट शिक्षाविद तथा जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिष्ठापक प्राचार्य ताकाब चंद्र मेदक के 21 वें पुण्य तिथि पर  दो नवंबर को  एक सभा का आयोजन किया गया। ताकाब चंद्र मेदक  स्मृति न्यास के तत्वावधान में जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित प्रतिमुर्ति  के प्रांगण में आयोजित […]

जोनाई: जोनाई में ज्ञान की ज्योती जलाने वाले विशिष्ट शिक्षाविद तथा जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिष्ठापक प्राचार्य ताकाब चंद्र मेदक के 21 वें पुण्य तिथि पर  दो नवंबर को  एक सभा का आयोजन किया गया। ताकाब चंद्र मेदक  स्मृति न्यास के तत्वावधान में जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित प्रतिमुर्ति  के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुबह ताकाब चंद्र मेदक के प्रतिमुर्ति के समत्र यज्ञेश्वर मेदक और जन्मेजय मेदक ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद उजनी विजयपुर दोनी पोलो येलाम केबांग और फागुनी मेदक स्मृति शंकरदेव शिशु निकेतन के शिक्षक और छात्रों के द्वारा सामूहिक प्रार्थना करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा की अध्यक्षता ताकाब चंद्र मेदक के स्मृति न्यास के अध्यक्ष डॉ. हरकांत पेगू ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या ताकाब चंद्र मेदक के स्मृति न्यास के महासचिव रोयल पेगु ने किया । ताकाब चंद्र मेदक के स्मृति न्यास के पृष्ठपोषक हरि प्रसाद मिली ने स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विशिष्ट शिक्षाविद ताकाब चंद्र मेदक के शैक्षिक जागरण के सपने को सार्थक करने से ही उनका सच्चे अर्थ में स्मरण किया जा सकता है। सभा में  लाईमेकुरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विषय शिक्षक तोशेश्वर अग्रवाला ने अपने संबोधन में कहा कि ताकाब चंद्र मेदक एक व्यक्ति नहीं थे , वे एक अनुष्ठान के रूप में थे । 

इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि दुर्गा रेगन , राखेश्वर पायेंग , अवकाश प्राप्त शिक्षक नाखेश्वर पाव  तथा नवीन गोगोई  को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा ताकाब चंद्र मेदक न्यास के प्रतिष्ठापक सदस्य स्वर्गीय द्रोणकांत पेगु को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। 

सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रताप चंद्र पाव , सिमेन छापरी महाविद्यालय के प्राचार्य सचीन दलै ,जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य परमानंद दारिक, अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी होलिराम पेगु, यशस्वी शिल्पी तारावती मिली बोरी , जोनाई विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य  व न्यास के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश्वर पेगु, न्यास के पृष्ठपोषक शान्तनु मेदक आदि अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए टाकाब चंद्र मेदक के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला।

Comment here