जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मैदान में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी आज चरक पूजा का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष बांग्ला नववर्ष के पूर्व संध्या पर यानी आज सूर्य अस्त होते ही साधक खूले मैदानों में इकट्ठे हुए और तंत्र-मंत्र की साधना कल देर रात तक किया। साथ ही तंत्र-मंत्र के बल पर नर कंकाल खोपड़ी-हड्डियों के साथ और शरीर पर लोहे के धारदार हथियार गोदकर रोंगटे खड़े करनेवाले करतबों का प्रदर्शन किया । इस चरक पूजा के मद्देनजर साधकों द्वारा अपने शिष्यों की टोली बनाकर तकरीबन महीने भर पहले से ही भिक्षाटन भी किया जाता है। भगवान शिव और पार्वती बनकर चरक पूजा को लेकर भिक्षाटन करने का कल अंतिम दिन था। इस पूजा को लेकर व आस-पास के इलाकों के लोग आज दिन से ही हैरत करने वाला मेला देखने के लिए उपस्थित हूए।
Comment here
You must be logged in to post a comment.