राज्य

CM या विदाई? आज भवानीपुर में होगा ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला!

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुआ, जिसके नतीजे आज आने वाले हैं। वैसे तो दूसरी सीटों पर भी उपचुनाव हुआ है, लेकिन लेकिन जिस सीट पर सबकी नज़र रहेगी वो सीट है भवानीपुर। इस सीट से ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला होगा। आज ये तय हो जायेगा कि दीदी […]

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुआ, जिसके नतीजे आज आने वाले हैं। वैसे तो दूसरी सीटों पर भी उपचुनाव हुआ है, लेकिन लेकिन जिस सीट पर सबकी नज़र रहेगी वो सीट है भवानीपुर। इस सीट से ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला होगा। आज ये तय हो जायेगा कि दीदी मुख्यमंत्री बनी रहेंगी या फिर उनकी विदाई हो जाएगी। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता का ये सीट जीतना बहुत जरूरी है। लेकिन, यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल इस सीट पर उन्हें कड़ी चुनौती दे रही हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच आज भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना होनी है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। गिनती शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो जायेंगे। बता दें कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। भवानीपुर को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इसी कारण दीदी ने नंदीग्राम से हारने के बाद इस सीट को चुना। 

30 सितंबर को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत सामान्य रहा। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। वोटिंग के समय छुटपुट घटनायें भी हुई, लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से हारने वाली ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए यह उपचुनाव हर हाल में जीतना है। तभी वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर बनी रह सकती हैं, अगर उन्हे हार का सामना करना पड़ा तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

Comment here