राज्य

शहर में बाधित विद्युत् आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

​लखीमपुर (असम): पिछले कुछ दिनों से शहर में अनियमित और बाधित विद्युत् आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। आज पूरे दिन में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा ही बिजली की आपूर्ति की गई। जिसके चलते आंम नागरिकों को काफी असुविधा हुई। शहर के अधिकांश लोगों को पानी के लिए भी बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ता […]

​लखीमपुर (असम): पिछले कुछ दिनों से शहर में अनियमित और बाधित विद्युत् आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। आज पूरे दिन में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा ही बिजली की आपूर्ति की गई। जिसके चलते आंम नागरिकों को काफी असुविधा हुई। शहर के अधिकांश लोगों को पानी के लिए भी बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ता है। बिजली गुल रहने के कारण लोग समय पर न तो नहा पाए और न खा सके। दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली की आपूर्ति रहे या न रहे, लेकिन बिल की राशि पर कोई असर नहीं पड़ता।

Comment here