लखीमपुरः असम के लखीमुर के ठाकुरबारी रोड के निवासी गोपाल जी राठी उर्फ भगत जी के पुत्र और पूर्वांचल प्रहरी के संवाददाता राजेश राठी के भाई महेश राठी का कल रात डिब्रूगढ़ मेडिकल चिकित्सालय में निधन हो गया। सुबह खबर मिलते ही शहर का माहौल गमगीन हो गया। महेश कोविड-19 से संक्रमित था और बेहतर चिकित्सा के लिए उसे डिब्रूगढ़ ले जाया गया था। पर वह कोरोना को परास्त नही कर सका और कल रात उसने अंतिम सांस ली। स्वभाव से हंसमुख, मिलनसार और सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवा महेश का असामयिक निधन से इलाके के लोगों को सदमा पहुँचा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.