राज्य

Covid-19: जिले में संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि, आज संक्रमण के 183 मामले

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में 183 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। आज 6,871 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 421 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमश 172 और 11 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 6,686 व्यक्ति संक्रमित हो चुके […]

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में 183 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। आज 6,871 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 421 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमश 172 और 11 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 6,686 व्यक्ति संक्रमित हो चुके है और इनमे से 5,597 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 123 को चिकित्सालय तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में ले जाया गया और 57 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। आज चिकित्सालय के 59 और होम आइसोलेसन में रह रहे लोगों में से 44 स्वस्थ पाए गए, इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिले में अभी भी कुल 1,014 संक्रमितों में से 491 की होम आइसोलेसन में और 523 की चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर में चिकित्सा चल रही हैं। कोविड-19 से आक्रांत एक व्यक्ति की आज मौत भी हुई है। इस तरह अब तक इस महामारी ने 75 लोगों की जान ली है।

कोविड-19 की ताजी स्थिति से पत्रकारों को अवगत कराने के उद्देश्य से आज शाम के 4 बजे आवर्त्त भवन के सभागार में जिला प्रशासन तथा जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सौजन्य से एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया जिसमें रीमा कौशिक (एसीएस अधिकारी) एनएचएम् के डीपीएम् देवांग विकाश गगोई और लखीमपुर मेडिकल कॉलेज व् हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ निखिल काकोती उपस्थित थे। रीमा कौशिक ने पत्रकारों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने और प्रशासन को जानकारी देने के लिए बेहतर सामंजस्य की जरुरत पर बल दिया। गगोई ने पत्रकारों को बताया कि शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की संख्या में ज्यादा वृद्धि हो रही है। गगोई ने उन इलाकों का विवरण प्रस्तुत किया जिनमे संक्रमितों की संख्या ज्यादा पाई गई है। कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने नियमित रूप से टीकाकरण तथा संक्रमण से सम्बंधित तथ्यों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। प्रेस मीट में इस बात की भी चर्चा हुई कि बंद और कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन को कठोरता का अवलंबन किये बिना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगा पाना कठिन होगा। गगोई ने कहा कि इस सप्ताह विगत सप्ताह की तुलना में संक्रमण का मामला अधिक पाया गया है।

संक्रमितों में 50 साल से अधिक आयु के 50 व्यक्ति है। जिले में मृत्यु का दर 1.12 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 83.71 प्रतिशत है। जिले का टोटल पोजिटिविटी रेट 3.21 प्रतिशत और आज के दिन का पोजिटीविटी दर 2.51 प्रतिशत है।

Comment here