जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज जोनाई खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन महकमे के विभिन्न अंचलों में रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया। जिसमें खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन, रुकसिन चेक गेट, विजयपुर एमपीएचसी, बरंग, रामधन एमपीएचसी, तेलेम एमपीएचसी और डेकापाम एमपीएचसी में कुल 227 लोगों का रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया। जिसमें जोनाई के खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक व्यक्ति के शरीर में पाजिटिव के लक्षण पाया गया। वहीं आज महकमे में 10 स्थानों पर शिविर लगाकर कुल 1,802 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन दिया गया। जिसमें प्रथम खुराक के रूप में कुल 1,737 लोगों और द्वितीय खुराक के रूप में कुल 65 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इस आशय की जानकारी महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने दी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.