जोनाईः देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित धेमाजी जिला के मुरकंग सेलेक रेलवे स्टेशन में आज से स्थानीय यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड़-19 की जांच शुरु की गई है। जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके कामान के नेतृत्व में गये कोविड़-19 जांच दल के सदस्यों ने गुवाहाटी से मुरकंग सेलेक आने वाली लाचित एक्सप्रेस से कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रीयों की कोविड़ की एनटीपीसीआर जांच की गई।
जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके कामान ने कहा कि कोविड़-19 की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत आज से मुरकंग सेलेक रेलवे स्टेशन में कोविड़-19 की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होने लोगो से मास्क पहने और समाजिक दूरी पालन करने की अपील भी की।
वहीं उक्त रेल से आने वाले कई यात्री जागरुकता के अभाव में रेल स्टेशन के दूसरी ओर भागते दिखे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.