राज्य

जोनाई महकमा प्रशासन की ओर कोविड जांच शिविर संपन्न

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जोनाई बाजार में आज महकमा प्रशासन की ओर से और स्थानीय पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की  कोरोना जांच की गई और पुलिस विभाग की ओर से जुर्माना भी वसूला गया। जिसमें महकमे के सार्किल आफिसर व कार्यवाही दण्डाधीश नैकिब सैयद […]

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जोनाई बाजार में आज महकमा प्रशासन की ओर से और स्थानीय पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की  कोरोना जांच की गई और पुलिस विभाग की ओर से जुर्माना भी वसूला गया। जिसमें महकमे के सार्किल आफिसर व कार्यवाही दण्डाधीश नैकिब सैयद बरुवा और महकमा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ किशोर कुमार और जोनाई सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रसन्न सोनवाल, उपनिरीक्षक आरके दास सहित पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 13 लोगों से 6500 रुपए जुर्माना के रूप में वसूले गये।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जोनाई बाजार में शिविर लगाकर 230 लोगों की कोविड जांच की गई। जांच के दौरान सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Comment here