लखीमपुर: दुलियाजान के ट्रेकिंग क्लब के छः सदस्यों ने मिलकर महाबाहू ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारे के उपरी असम के विभिन्न स्थानों के लिए सायकिल यात्रा पर निकले है !
इस साईकिल यात्रा का नाम दिया गया है 'UABOB ride' (upper Assam Bank of Brahmputra ride)
मानसिक और शारीरिक स्वास्थय को प्रदूषण मुक्त प्राकृतिक वातावरण की आवश्यकता को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास है यह यात्रा !इस यात्रा में यात्रियों के दल ने ब्रह्मपुत्र नद के दोनों किनारे के तकरीबन 1000 किलोमीटर की यात्रा को सामिल किया है !30 नवम्बर को शुरू की गई इस यात्रा में शामिल युवकों ने विभिन्न स्थानों में 5 रात् व्यतीत की है ! अगली 5 दिसंबर को दुलियाजान की वापसी के साथ उनकी यात्रा समाप्त हो जाएगी !साईकिल यात्री 30 नवम्बर को दुलियाजान से लखीमपुर आये 1 सम्बर को लखीमपुर से विश्वनाथ चाराली गए और 2 दिसम्बर को काजीरंगा! कल वे नुमलीगढ़ और को शिवसागर होते हुए 5 दिसम्बर को दुलियाजान पहुचेंगे !यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि प्रमुख पर्यटन स्थल और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थानों का भ्रमण करते हुए जाते समय स्थानीय युवक उनके साथ होकर उनका उत्साह वर्धन करेंगे !
यात्रा में दुलियाजान सयेक्लिंग क्लब के सचिव हेमंत सेनापति ,जुबराज चौधुरी (सभापति )और सदस्य मुग्ध महंत ,प्राण ज्योति गगोई और अखिल शर्मा शामिल थे !
Comment here
You must be logged in to post a comment.