लखीमपुर (असम): में मूल्य वृद्धि, बाढ़ व भू-कटाव और कोरोना महामारी से हुई क्षति के लिए मुआवजे की मांग कर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में ब्लॉक स्तर पर सांकेतिक रूप से धरना दिया और सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से पांच सूत्री माँगों को शामिल कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को भेजा। दल के मीडिया प्रकोष्ठ से जारी प्रेषित एक प्रेस विज्ञप्ति से इस बात का खुलासा हुआ है।
वोटर्स पार्टी के राज्यिक अध्यक्ष ललित पेगु ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कहा है कि सरकार की कुछ जन विरोधी नीतियों के कारण गत वर्ष से आसमान छूती मूल्य वृद्धि ने जन जीवनको व्यथित कर दिया है।लोगों के लिए सम्मानपूर्ण जीवित रह पाना कठिन हो गया है।एक तरफ बेरोजगारी की समस्या दूसरी तरफ चरम महंगाई से मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोग हताशा व निराशा में जीवन जीने को विवश हैं। ज्ञापन में महंगाई पर कुछ हद तक काबू पानेके लिए पेट्रोल, डीजल और गैस पर लगाये गए अतिरिक्त कर को समाप्त कर इनकी कीमत कम करने का आह्वान किया गया है। देश मे कोरोना महामारी के कारण सिर्फ जान की ही क्षति नहीं हुई है। इस महामारी के चलते 95 प्रतिशत लोगो को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। कोरोना जनित कारण से आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए असम के लोगों को मुआवजा देने की मांग भी ज्ञापन में वोटर्स पार्टी ने की है।
ललित पेगु ने कहा हैं कि असम वर्षों से सीमा समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या के चलते सीमांत वर्ती इलाकों में अशांति का माहौल व्याप्त है। इन अंचलों में रहने वाले लोग शांति से अपने को सुरक्षित महसूस कर जी सकें। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से सीमा समस्या का समाधान किये जाने की मांग पेगु ने की है। इसके अलावा सन 2008 में संसदीय गोवेल समिति की मान्यता के आधार पर वोटर्स शिप प्रवर्तित किये जाने और बाढ़ व भू-कटाव की समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की माँग को भी ज्ञापन में शामिल किया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.