राज्य

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की धेमाजी शाखा ने अग्रसेन जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का किया आयोजन

जोनाईः अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की धेमाजी शाखा के तत्वावधान में महाराज अग्रसेन जयंती पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय ओल्ड एज होम (जेष्ठ कुंज) में किया गया। जहाँ पर सभा की संचालन महिला सम्मेलन की अध्यक्षा बबिता अग्रवाल ने किया। सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ महिला सुश्री रेणु खण्डेलिया और […]

जोनाईः अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की धेमाजी शाखा के तत्वावधान में महाराज अग्रसेन जयंती पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय ओल्ड एज होम (जेष्ठ कुंज) में किया गया। जहाँ पर सभा की संचालन महिला सम्मेलन की अध्यक्षा बबिता अग्रवाल ने किया। सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ महिला सुश्री रेणु खण्डेलिया और मधु बंसल के द्विप प्रज्वलित करने के बाद सानवीं बंसल के गणेश वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

सभा में हाल ही में नवगठित महिला सम्मेलन के अध्यक्षा बबिता अग्रवाल ने उपस्थित सभी  सदस्यों को अग्रसेन जयंती पर बधाई देते हुए विशेष दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन हरियाणा के अग्रोहा शहर में एक राजा थे। अग्रसेन को विशेष रूप से व्यापारी समुदाय और अग्रवाल और अग्रहरी समुदाय के लोगों द्वारा भक्तिपूर्ण पूजा जाता है। महाराजा अग्रसेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाराजा अग्रसेन को हरियाणा राज्य में व्यापारिक समुदाय की स्थापना का श्रेय दिया जाता है। व्यापारिक समुदाय उत्तरी भारत, विशेषकर हरियाणा राज्य में अग्रोहा के नाम से प्रसिद्ध है। महाराजा अग्रसेन जयंती आमतौर पर अक्टूबर के महीने के दौरान मनाई जाती है।

महाराजा अग्रसेन जी का जन्म सुर्यवंशी भगवान श्रीराम जी की 34वी पीढ़ी में द्वापर के अंतिम काल (याने महाभारत काल) एवं कलयुग के प्रारंभ में अश्विन शुक्ल एकम को हुआ। कालगणना के अनुसार विक्रम संवत आरंभ होने से 3130 वर्ष पूर्व अर्थात आज से 5203 वर्ष पूर्व हुआ। वे प्रतापनगर के महाराजा वल्लभसेन एवं माता भगवती देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे। प्रतापनगर, वर्तमान में राजस्थान एवं हरियाणा राज्य के बीच सरस्वती नदी के किनारे स्थित था। इसके बाद सदस्या निरु अग्रवाल ने अपने सुंदर भजन और सीमा बड़ेलिया ने नृत्य प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

साथ ही सचिव सीमू सिंघल के नेतृत्व में अग्रसेन जी के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी (क्विज़ प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के सलाहकार ललीता बंसल ने अग्रसेन जयंती के मौके पर एक सुन्दर भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अग्रसेन जी की जयंती पर पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्र के अवसर पर उपस्थित सदस्याओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्याओं का सम्मेलन की अध्यक्षा बबिता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया हैं।

Comment here