राज्य

धेमाजी जिला प्रशासन ने 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

जोनाईः असम के धेमाजी जिले में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धेमाजी जिला प्रशासन कि ओर से जिले के कचहरी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिला उपायुक्त नरसिंग पवार (आईएएस) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड कि सलामी ली। इस अवसर पर असम पुलिस बटालियन के जवानों के साथ ही […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धेमाजी जिला प्रशासन कि ओर से जिले के कचहरी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिला उपायुक्त नरसिंग पवार (आईएएस) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड कि सलामी ली। इस अवसर पर असम पुलिस बटालियन के जवानों के साथ ही जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परेड में हिस्सा लिया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।   

इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग, स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं  सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अनुष्ठान-प्रतिष्ठान के अधिकारी व कर्मचारी भी गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित थे। इसी बीच जिला प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला के डीडी न्यूज व दैनिक असम समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार हाजरिका और असमिया प्रतिदिन समाचार पत्र के पत्रकार तथा धेमाजी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अश्विनी द्वारा को सम्मानित किया गया।

Comment here