राज्य

लखीमपुर जिले में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीमपुरः जिला प्रशासन ने विश्व बैंक के सहयोग से आज लखीमपुर जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आज पाँच दिवसीय (8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक) असम नागरिक केन्द्री अधिकार सेवा अधिकार कानून 2021 के प्रशिक्षण कार्यसूची का आयोजन किया। इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के मुरब्बी अधिधाकरी और उनके कार्यालय के सहायक […]

लखीमपुरः जिला प्रशासन ने विश्व बैंक के सहयोग से आज लखीमपुर जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आज पाँच दिवसीय (8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक) असम नागरिक केन्द्री अधिकार सेवा अधिकार कानून 2021 के प्रशिक्षण कार्यसूची का आयोजन किया। इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के मुरब्बी अधिधाकरी और उनके कार्यालय के सहायक अधिकारियों को  अलग अल्फ प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला उपायुक्त श्रीसुमित सत्तावान ने आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों का उन्होंने असम नागरिक केन्द्रिक सेवा अधिकार कानून 2021 द्वारा प्रदत्त अधिकारों  और  सुविधाओं आदि के विषय में आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही अपने अपने कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि एक नागरिक को विभिन्न समयों पर सरकारी सुविधाओं से लाभ उठाने के लिए कुछ जरुरी कागजातों/प्रमाण पत्रों की जरुरत होती है। जीवन धारण करने के लिए अत्यंत जरुरी कुछ निम्नतम सुविधाओं को ही नागरिक  केन्द्रिक सेवा की संज्ञा दी जाती है मसलन जन्म प्रमाण पत्र वाहन चालक के लिए अनुमति पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि !कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त मनोरमा मरांग। भी उपस्थित थी। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित लखीमपुर बालिका महाविद्यालय के सहायक अध्यापक विकाश दास और मंगल सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

Comment here